ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का घोड़ा चेतक 7 जून को गायब हो गया था. घोड़े के मालिक की शिकायत पर पुलिस बीते दिनों से चेतक की तलाश कर रही थी. घोड़े की पुलिस को जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर पर बंधे होने की मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घोड़े को रविवार को बंधक से मुक्त कराकर उसके मालिक को सौंपा दिया है. यह घोड़ा ही उसके मालिक की अजीविका का एक मात्र साधन है.
ये भी पढ़ें : ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार इस पूर्व विधायक की जमानत खारिज, अब रहना होगा जेल
दरअसल उपनगर ग्वालियर में बाबा कपूर की दरगाह के पास रहने वाले राजू के पास एक घोड़ा है. जिसका नाम चेतक है. इस घोड़े की कीमत अभी लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है. राजू घोड़े को शादी, बारातों में किराए पर चलाकर अपना घर चलता है. इसी बीच 7 जून की रात इंटक मैदान से कोई उसका घोड़ा चोरी हो गया. मालिक के अपने स्तर पर तलाश करने के बाद भी घोड़ा का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद घोड़े के मालिक राजू ने हजीरा थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा. तब पुलिस ने उसे समझाया और विश्वास दिलाया कि वह उसका घोड़ा जरूर ढूंढ़कर देंगे.
ये भी पढ़ें : अवैध कब्जा कर पुलिस अधिकारियों और इंजीनियरों ने बनाए मकान, प्रशासन ने चलाया जेसीबी
युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल की और घोड़ा मालिक से पहचान कराई. शनिवार को पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और घोड़ा को मुक्त कराया. घोड़े को जिलाबदर का साला बाबा सरदार लेकर आया था. आरोपी पुलिस की पूछताछ में बताया कि घोड़ा उसे घूमते मिला था, लेकिन घोड़े की पहचान छुपाने के लिए उस पर मेंहदी भी लगा दी है. जिससे उसका रंग बदल जाए.
ये भी पढ़ें : शातिर जालसाज गिरफ्तार, मकान और प्लाट दिखाकर ऐसे करता था ठगी
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक