हरदोई. संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के लिए चाचा-भतीजा ने युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया. घायल युवक की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मच्युरी में रखवा दिया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ककरौआ गांव में सुरेंद्र नाम का शख्स खेती करता था. गुरुवार सुबह वो घर पर था. सुरेंद्र का चचेरे भाइयों वीरेंद्र, विनीत और चाचा श्रीराम से महज 64 वर्गफीट जमीन को लेकर विवाद था. बुधवार सुबह तीनों मौके पर आए और विवादित जमीन पर लगा सुरेंद्र का खूंटा उखाड़ने लगे. सुरेंद्र ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडे से उस पर हमला बोल दिया. हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें : ‘Please ऐसा मत करो’…लाख मना करने पर भी नहीं माना पति, बीवी ने बनाई दूरी तो लगा ली फांसी, हैरान कर देगा पूरा मामला
परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. शव लेकर वापस घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.
पहले भी हो चुका है विवाद
जमीन पर कब्जे को लेकर दस दिन पहले भी सुरेंद्र और उसके चाचा श्रीराम के बीच विवाद हुआ था. मामला कोतवाली तक पहुंचा था. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलह करा दी थी. गुरुवार सुबह फिर से विवाद हुआ और घटना में सुरेंद्र की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें