विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मामूली विवाद पर लगभग आधा दर्जन युवकों ने 3 युवकों को वाहन में बिठा कर इलाके भर घुमाते हुए पूरी रात पिटाई की. यही नहीं पिटाई करने वालों में एक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया, यही नहीं युवकों ने पिटाई करने के बाद युवकों को पुलिस तक ले गए, लेकिन पुलिस वालों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए वापस लौटा दिया.

मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी- बंसीताल गांव का है, जहां शुक्रवार की रात तीन युवकों का मोटरसाइकिल चलाने को लेकर 2 युवकों का विवाद हो गया, जिसके बाद तीनों युवक – घनश्याम , विकास और जगन्नाथ अपने अपने घर जाकर सो गए. रात करीब 10 बजे बंसीताल के सरपंच और उप सरपंच, जिन दो युवकों के साथ विवाद हुआ था, उनको साथ लेकर बोलेरो में तीनों युवकों के घर पहुंचे और थाना ले जाने के नाम पर गाड़ी में बिठा लिए. लेकिन थाने ले जाने के बजाए बोलेरो वाहन में बिठाकर तीनों युवकों की बेरहमी से न सिर्फ पिटाई की बल्कि दूसरे गांव रटगा ले जाकर गांव वालों से भी पिटवाया.

रात करीबन एक बजे पिटाई के बाद तीनों युवकों को कोटमी चौकी ले जाकर पुलिस को बताया कि तीनों युवक सड़क पर खड़े होकर बदमाशी कर रहे थे, जिस पर हम थाने लाए है. इस पर प्रभारी अधिकारी ने मामले की पड़ताल किए बगैर सुबह आने की बात कहते हुए चलता कर दिया, पुलिस के जवाब से उत्साहित होकर फिर रास्तेभर पिटते हुए रात करीबन 3 बजे गांव में छोड़कर भाग गए. घटना का वीडियो अब सामने आया है. लेकिन तीनों पीड़ित युवक इतने डरे हैं कि पुलिस के पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं.

इस संबंध में जब SDOP अशोक वटेगावकर से चर्चा की गई तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मीडिया से ही लगने की बात कहते हुए मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही.