कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोरोना से बचाव के लिए मात्र एक उपाय वैक्सीनेशन है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 72 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग पाई है, जबकि इंदौर में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अभी तक जिले में 11 लाख 37 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस कमेटी के बनाए गए अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों की बनाएंगे योजना
शासन की ओर से ग्वालियर प्रशासन से जवाब मांगा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई और सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में बोल दिया है कि अब अगले 10 दिन जिले में सिर्फ एक ही काम होगा, वह है वैक्सीनेशन। इमरजेंसी कार्यों को छोड़ दें तो अन्य कोई भी दूसरा काम प्राथमिकता में नहीं रहेगा। अगले 10 दिन वैक्सीन लगाने के लिए ग्राउंड पर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के कर्मचारी घर नहीं जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : डकैती के मास्टर माइंड बाप-बेटे पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि अगले 10 दिन तक वैक्सीनेशन सेंटर पर काम करने वाले स्टाफ को पास के ही होटल, धर्मशाला में रुकवाने और भोजन की व्यवस्था कराएंगे। सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीण क्षेत्र में है। यहां अब तक सिर्फ 43 ग्राम पंचायतों में ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। 212 ग्राम पंचायतें वैक्सीनेशन के मामले काफी पिछड़ी हैं। इनमें रहने वाले तकरीबन 1 लाख लोगों को अब अगले 10 दिन में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : 27% OBC आरक्षण लागू होने पर कांग्रेस का बयान आया सामने, कहा- कमलनाथ सरकार ने 2019 में ही किया था लागू
जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल को जिम्मेदारी दी गई है और शहरी क्षेत्र की तरह ही डोर टू डोर सर्वे, मैन टू मैन मार्किंग, मतदाता सूची से क्रॉस चेक किए जाएंगे। जनपद सीईओ, पंचायत सचिव, सरपंच यहां वहीं भूमिका निभाएंगे जो शहरी क्षेत्र में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निभाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक जिले में 11 लाख 37 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं। इन्हीं में से 4 लाख ऐसे लोग हैं जिनको वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं। लेकिन अभी भी लगभग 4 लाख 93 हजार लोग ऐसे हैं, जिनको वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। अगले 10 दिन ये लोग प्रशासन के टारगेट पर रहेंगे।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक