महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों में जीत की कोशिश कर रहे सभी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में नांदेड़ जिले में भी सियासी गरमागरमी देखने को मिल रही है. यहां पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीधा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सीधे तौर पर यह कह दिया है कि अजित पवार जब अपने चाचा के नहीं हुए तो नांदेड़ की जनता के क्या होंगे? जनता को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अजित पवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “अजित पवार तुम शरद पवार के नहीं हुए, तुम नांदेड़ के क्या हो सकते हो? जिस आदमी ने तुम्हें पाल-पोसकर बड़ा किया, तुमको मुकाम दिया, इज्जत दी, तुम उसे ही घर में बिठाकर आगे बढ़ गए. यही अजित पवार की पहचान है.”
AIMIM प्रमुख ने कहा, “आपने मजलिस के कैंडिडेट को यहां से कामयाब किया तो बालासाहेब ठाकरे मुंबई के शिवाजी मैदान से बोले यह ओवैसी कौन है यह मजलिस कौन है? तब हमने कहा था कि अभी तो शुरुआत है, हम मुंबई तक जाएंगे और हम मुंबई तक पहुंचे भी.” नांदेड़ में ओवैसी ने अजित पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने चाचा शरद पवार का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा. उन्होंने अशोक चव्हाण को मंत्री पद न मिलने पर ताना भी मारा.
Asaduddin Owaisi ने कहा, “आप यहां भी खेल रहे हैं और उधर भी खेल रहे हैं. देखिए आपको 15 जनवरी को खेल महंगा पड़ जाएगा. यह नांदेड़ की आवाम बाखबर और होशियार है. जब आप सीएम थे तो यहां से मजलिस के 13 कॉर्पोरेटर कामयाब हो गए थे. जब यहीं से महाराष्ट्र में मजलिस की मकबूलियत का आगाज हुआ तो आपकी दुआओं से हुआ था.” नांदेड़ के मतदाताओं को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ने अशोक चव्हाण पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मेरे अजीज दोस्तों और बुजुर्गों, तीसरी बात यह कहना चाहूंगा कि अशोक राव चव्हाण नहीं सुधरना चाहते. वह नहीं संभलना चाहते. अशोक राव, आपको पीएम मोदी ने एक मंत्री पद भी नहीं दिया. आपने उनके लिए इतना किया, कम से कम आपको राज्यमंत्री तो बना देते. आप तो महराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे.
ओवैसी ने आगे कहा, अजित पवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “अजित पवार खुद खड़े होकर बोलता है कि मुझपर 75 हजार करोड़ के गबन का इल्जाम है, क्या हुआ?” इसका जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हां अजित पवार, तुम्हारा नाम अजित पवार है… तुम्हारा नाम कोई मुसलमान का नाम होता तो तुम 75 साल जेल में रहते. यह फर्क है जो सत्ता में रहता है और जो मुसलमान होता है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


