दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में लड़की पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इसे भी पढे़ं : डकैती के मास्टर माइंड बाप-बेटे पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
दरअसल, शास्त्री वार्ड पगारा रोड में रहने वाले रोहित राजपूत ने पड़ोस की ही पूनम केशरवानी को कॉलेज से लौटते समय गोली मार दी। मृतिका के भाई ने बताया कि आरोपी रोहित राजपूत कई दिनों से पूनम को पीछे पड़ा था और उसे परेशान करता था। आरोपी की मृतिका के परिजन ने पुलिस के पास शिकायत भी की थी। जिसके बाद से आरोपी रंजिश रखने लगा था। जिसके बाद आज मौका पाकर पूनम को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन – फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढे़ं : 27% OBC आरक्षण लागू होने पर कांग्रेस का बयान आया सामने, कहा- कमलनाथ सरकार ने 2019 में ही किया था लागू
वहीं इस पूरे मामले में सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी पर छेड़छाड़ का मामला पहले से ही दर्ज है। जिसका चालान पेश होना था। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के तहत उसके मकान को तोड़ा जा रहा है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढे़ं : बाढ़ से हुई तबाही लेकिन नहीं मिली मदद, विधायक लक्ष्मण सिंह करेंगे आंदोलन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक