चंडीगढ़। पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने जनता से किए अपने चुनावी वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी है. पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बने आज 16 अप्रैल को एक महीना पूरा हो गया है.
16 अप्रैल को भगवंत मान सरकार के एक महीने हुए पूरे
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उसमें बिजली गारंटी बहुत प्रमुख वादा था. जिसके तहत हर घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जानी थी. ये वादा पंजाब सरकार ने पूरा कर दिया है. वहीं मान सरकार को आज एक महीना पूरा हो रहा है. भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सरकार को एक महीना पूरा होने पर विज्ञापनों के जरिए मान ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई हैं.
राज्य पर 3 लाख करोड़ का कर्ज, अब मुफ्त बिजली से 5000 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज है. अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली से सरकारी खजाने पर हर वर्ष करीब 5 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा. पंजाब पहले ही किसानों के सेक्टर को मुफ्त बिजली दे रहा है. इसके अलावा SC, BC और BPL परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाती है. इसके अलावा सरकार ने 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1 हजार रुपए देने का भी वादा किया है.
राज्य में बिजली की मांग 8000 मेगावाट तक पहुंची
गौरतलब है कि आप के इस वादे के तहत राज्य के 73.39 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जानी है. दरअसल, भीषण गर्मी के इस मौसम में राज्य में बिजली की मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच चुकी है. पीएसपीसीएल की चिंता यह है कि गेहूं की कटाई के बाद अगले ही महीने धान की बुआई भी शुरू होनी है, तब बिजली की मांग बढ़कर 15000 मेगावाट तक पहुंच जाएगी. इसी बीच, पंजाब के बिजली संयंत्रों को अपेक्षित कोयले की सप्लाई भी नहीं हो पा रही. राज्य के थर्मल प्लांटों की चार इकाइयां बंद हो चुकी हैं. इस वजह से 1,400 मेगावाट बिजली का कम उत्पादन हो रहा है.
ED ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ
सरकार के एक महीने पूरे होने पर सीएम भगवंत मान ने गिनाई उपलब्धियां
- एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9501200200 की शुरुआत
- 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान
- 35 हजार ठेका आधारित कर्मचारी पक्के होंगे
- प्राइवेट स्कूलों को फीस न बढ़ाने के निर्देश
- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन
- ग्रामीण विकास फंड के लिए 1000 करोड़ से ज्यादा प्राप्त किए
- किसानों को 101 करोड़ का मुआवजा
- एक विधायक-एक पेंशन
- सभी विधायकों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली
- 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश
पंजाब में लू की चेतावनी, 17 और 18 अप्रैल को गंभीर हीट वेव की बनेगी स्थिति
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक