राजधानी रांची में 14 नवंबर की रात बड़ा हादसा हो गया. पुलिसकर्मियों का एक वाहन अनियंत्रित होकर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम में जा गिरा. जिसमें तीन पुलिसवालों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड और सरकारी ड्राइवर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दो बॉडीगार्ड और ड्राइवर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार व्हाइट स्विफ्ट डिजायर टर्निंग पर अनियंत्रित हो गई और सीधे लगभग 30 फीट नीचे धुर्वा डैम में जा गिरी.
मृतकों में उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सतेंद्र सिंह शामिल हैं. तीनों के शव को धुर्वा डैम से बरामद कर लिया गया है. धुर्वा थाना की पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा और जांच के दौरान डैम से मृतक पुलिसकर्मियों के हथियार और दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त किया है.
स्थानीय लोगों ने घटना पर क्या बताया?
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम के पास से एक वाहन गुजर रहा था. अचानक वह वाहन तेजी के साथ धुर्वा डैम में जा गिरा. सूचना मिलने पर धुर्वा और नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों, गोताखोरों और पुलिस की मदद से कार को डैम से बाहर निकाला गया जिसमें से तीन शव और दो पुलिस हथियार बरामद किए गए.
घटना की जांच शुरू
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार तीनों पुलिसकर्मी स्विफ्ट कार से धुर्वा स्थित ज्यूडिशल एकेडमी से धुर्वा डैम की तरफ निकले थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. धुर्वा डैम से निकाले गए वाहन की भी जांच की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
