रायपुर- आम आदमी पार्टी ने नई कार्यकारिणी गठन के बाद 21 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी घोषणा की. हुपेंडी ने बताया कि पार्टी सर्वसम्मति से प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ गोपाल राय के समक्ष एक राय रखी थी कि पूर्व के अनुभव को देखते हुए अब संगठन का निर्माण जिला स्तर पर की जाए, जिसे गोपाल राय ने सहमति दी थी. उसी आधार पर 27 जिलों के अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त किेए गए और उनको ये जिम्मेदारी दी गई थी कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक कर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का चुनाव कर राज्य समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करे.

12 तारीख को प्रदेश स्तरीय बैठक राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें पर्यवेक्षकों द्वारा 21 जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें सभी 21 जिलों के रिपोर्ट के आधार पर प्रस्तावित जिला अध्यक्ष के नामों पर राज्य समिति ने मुहर लगाई.

प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी लगातार प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय जानने का प्रयास किया और बहुत ही बारीकी से जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति कार्यकर्ताओं की सहमति के आधार पर किये गए हैं. संगठन के विस्तार में सभी जिला अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण हैं, इसलिए राज्य समिति ने इस निर्णय को सर्वसम्मति स्वराज की परिकल्पना के आधार पर  लिया.

राज्य समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दुर्गा झा, सचिव के ज्योति, प्रदेश सह संघठन मंत्री मुन्ना बिसेन, योगेन्द्र सेन, कमल नायक, चैतराम देवखटकर, राजनीतिक प्रशिक्षण समिति सदस्य प्रफुल्ल बैस, देवेंदर सिंग भाटिया, किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष शत्रुघन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी जयंत गायधने, प्रदेश युवा अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर, संतराम सलाम, देवलाल नरेटी, अनुशासन समिति सदस्य कमल नारायण शर्मा, वर्णिता सिन्दुरिया व राज्य समिति के अन्य साथी शामिल थे.

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का नाम जिलावार इस प्रकार है-

1 बिलासपुर- प्रथमेश मिश्रा

2 रायपुर -कमल किशोर कोठारी

3 दुर्ग- मेहरबान सिंग

4 महासमुंद-भूपेंद्र चंद्राकर

5 दंतेवाड़ा- कोपा कुंजाम

6 नारायणपुर- नरेंद्र नाग

7 कांकेर- देवलाल नरेटी

8 बालोद- मधुसूदन साहू

9 राजनांदगांव- महेश वर्मा

10सूरजपुर- शोभनाथ गुप्ता

11 बलरामपुर-इंद्रदेव नाग

12 जांजगीर- सुरेश शांडिल्य

13 कोरबा- प्रितेश साहू

14 जशपुर- विष्णु कुलदीप

15 बेमेतरा- अंजोर दास घृतलहरे

16 धमतरी- अकबर मंडावी

17 गरियाबंद- रुद्र सेन सिन्हा

18 बलौदा बाजार- जग्गनाथ महिलांगे

19 बस्तर- तरुणा बेदरकर

20 बीजापुर – जगदीश शर्मा

21 सरगुजा- साकेत त्रिपाठी

बाकी शेष जिलों की बैठक रिपोर्ट राज्य समिति के पास प्रस्तुत नहीं होने के कारण उक्त 6 जिलों के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई हैं. उन सभी जिलों के रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही घोषणा की जाएगी.