रायपुर- नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने आत्महत्या करने वाले किसानों की जिलेवार जानकारी सदन को दी है. सदन में मंत्री के लिखित जवाब के मुताबिक रायपुर जिले में दो, धमतरी जिले में तीन, महासमुंद जिले में दो, दुर्ग जिले में चार, राजनांदगांव जिले में नौ, बेमेतरा जिले में नौ, बालोद जिले में दो, कबीरधाम जिले में तेरह, कांकेर जिले में दो, बलौदाबाजार जिले में चौदह और जांजगीर- चाम्पा में एक किसान ने आत्महत्या की है.

इस साल छत्तीसगढ़ की 21 जिलों की 96 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. विपक्ष का आरोप है कि सूखे और कर्ज के कारण कई किसानों ने आत्महत्या की. इसे लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर थी. कांग्रेस ने रमन सरकार के 14 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न का भी विरोध किया था. वहीं बोनस तिहार को सरकार का दिखावा बताया था.