सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पिछले चार दिनों से माध्यमिक शिक्षा मंडल बिल्डिंग की बत्ती गुल होने से यहां अंधेरा छाया हुआ है. इस अंधेरे का फायदा उठाते हुए अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से नदारद हो गए हैं. विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक खराबी ठीक नहीं हुआ है.

पहले फ्लोर में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, समग्र शिक्षा और शिक्षा आयोग का कार्यालय है. इस फ्लोर में में बत्ती गुल होने का फायदा अधिकारी-कर्मचारी उठा रहे हैं. संयुक्त संभागीय शिक्षा संचालक कार्यालय से अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी नदारद हैं. विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक खराबी ठीक नहीं हुआ है.

वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे: कंप्यूटर ऑपरेटर
कंप्यूटर ऑपरेटर केदार पटेल ने कहा कि सारा काम कम्प्यूटर से होता है. लाइट बंद है तो काम नहीं हो रहा है. अर्जेंट काम है तो दूसरे कार्यालय में जाकर वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. पीयून त्रीधर राव ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारी आते हैं फिर चले जाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर से बिल्डिंग तक केबल जला हुआ है, जिसके कारण लाइट बंद है.