शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में क्राइम की वारदात कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन चोरी-डकैती की घटना देखने को मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर डकैतों ने राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात को 6 नकाबपोश आरोपियों ने अंजाम दिया है. आरोपियों ने लाखों की नगदी समेत गहनों पर हाथ साफ किया है.हालांकि मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जायजा लिया. साथ ही एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी भी मौके पर मौजूद रहे.

टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका कॉलोनी में दिनेश कुमार साहू के मकान में रात्रि 3 से 4 के बीच अज्ञात 6 से 7 की संख्या में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने प्रार्थी व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में चोरी की है. आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास डंडा था. आरोपियों ने उन्हे बंधक बनाकर घर के आभूषण व नगद रकम की चोरी की.

पीड़ित परिवार ने सुबह थाना टिकरापारा में घटना की सूचना दी जिस पर जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे समेत थाना प्रभारी व समस्त अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है. डॉग स्क्वाड तथा फ़िंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को भी बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका कॉलोनी में दिनेश कुमार साहू के मकान में रात्रि 3 से 4 के बीच अज्ञात 6 से 7 की संख्या में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रार्थी की शिकायत के आधार पर आरोपियों पतासाजी की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें