सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर शहर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है. आज रविवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. उन्होंने डंपर चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. चक्काजाम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों से परिजनों को समझाइश दी.

दरअसल, कल शनिवार को डबरा थाना क्षेत्र के बिलोआ क्रेशर मार्केट में गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक हो गई थी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया था. आज पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद नाराज परिजन शव को लेकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया.

बेकाबू डंपर ने तीन लोगों को रौंदा: शिवपुरी में गुस्साई भीड़ ने फूंका वाहन, डबरा में हुई 2 की दर्दनाक मौत

इस दौरान कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. मृतकों के परिजनों का कहना था कि डंपर चालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुआवजा दिया जाए. इधर, जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को कार्रवाई और मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Cyber Crime: सोशल मीडिया पर कम दाम में स्कूटी दिलाने के नाम पर नाबालिग युवती से ऑनलाइन ठगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H