अजयारविंद नामदेव, शहडोल। दुनिया भर में इस वक्त साइबर ठगी का बोलबाला है। साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसाने का तरीका ईजाद करते रहते हैं। ऐसा ही साइबर ठगी के एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है। जिसमें एक युवती इंस्टाग्राम पर कम दाम के एक स्कूटी का विज्ञापन देखा, जिसके बाद दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। सौदा 20 हजार में तय हो गया। इसके बाद स्कूटी लेने के लिए ठगों ने युवती से 80 हजार की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर साइबर सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है।

सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम जोधपुर की 17 वर्षीय नाबालिग इंस्टाग्राम में कम दाम की एक स्कूटी का विज्ञापन देखकर साइबर ठगों को 5 बार में अलग अलग 53 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। ठगों द्वारा स्कूटी डिलीवरी का लोकेशन देकर रुपए ठग लिए। जब सुबह से शाम हो गई और युवती को स्कूटी नहीं मिली तो उसे शक हुआ। तब तक वह ठगी का शिकार हो चुकी थी। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठग पर मामला दर्ज कर साइबर सेल की टीम की मदद से जांच में जुट गई है। मामले में एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठगों की पडताल की जा रही है। साथ ही लोगों से ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताकर जागरूक रहने कहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H