नई दिल्ली। कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं ने कश्मीरी पंडित, मजदूर और बाहरी निवासियों में खौफ पैदा कर दिया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मुलाकात करेंगे. इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात पर कहा है कि लगातार हो रहे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी से मैंने मिलने का समय मांगा है.
अमित शाह ने कश्मीरी पंडित मामले में की है हाईलेवल मीटिंग
दरअसल आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे थे. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 1990 के बाद दूसरी बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित जम्मू कश्मीर से पलायन कर रहे हैं. चुन-चुन कर मारे जा रहे कश्मीरी पंडित हैं. कश्मीर पंडितों को सुरक्षा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार सुरक्षा देने में नाकाम दिख रहा है. इस मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो बार हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पूरे ढांचे को बदलने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में एक बार फिर चला बुलडोजर, शांति दिखे लोग, कुछ ने दस्ते को देख खुद हटा लिया अतिक्रमण
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक