शब्बीर अहमद, भोपाल। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सिंघाड़े की खेती के मामले में खबर छापने के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद नगर निगम की टीम सिंघाड़े की खेती तो नष्ट करने पहुंचा.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण

दरअसल, यहां सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद यूनियन कार्बाइड के कचरे के ढेर पर सिंघाड़े की खेती हो रही है. जिसकी खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राथमिकता से छापा. जिसके बाद नगर निगम की टीम के बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी जहरीले तालाब की सैंपल लेने पहुंचा.

इसे भी पढ़ेः सिंघाड़ा खाने के हों शौकीन तो हो जाएं सावधान, यहां जहरीले तालाबों में हो रही इसकी खेती

मामले में नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत टीम भेजी गई है. जहां तालाब में सिंघाड़े की फसल को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि तालाब के आसपास जाली लगाई जाएगी, जिससे रहवासी पानी का इस्तेमाल न कर सकें.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में पशु क्रूरता का मामला आया सामने, वाहन चालक ने आवारा कुत्ते को बेरहमी से कुचला

बता दें कि राजधानी में 4 एकड़ के जहरीले तालाब में सिंघाड़े की खेती की जा रही थी. जबकि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इन तालाबों में खेती करने के लिए रोक लगाई थी. शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों की जान से खिलवाड़ा हो रहा है. इसी सिघाड़े को राजधानी के आसपास जिलों में बेचा जा रहा है.

इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़