मुंबई. बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और Virat Kohli की पत्नि Anushka Sharma एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रीय रहती हैं. अनुष्का को अक्सर जरुरतमंद लोगों की मदद करते देखा जाता है. हाल ही में अनुष्का ने अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली संग कोविड के इस भयावह दौर में जरुरतमंद लोगों के राहत के लिए कुछ फंड इकट्ठा किया था. जिसके चलते वह काफी सुर्खियों आ गईं थीं. इसी कड़ी में अब Anushka Sharma ने गर्भवती व मां बनने वाली महिलाओं की मदद करने की जिम्मेदारी उठाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है.

बता दें कि Anushka Sharma ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में गर्भवती व मां बनने वाली महिलाओं के ​लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है. इस नंबर से महिलाओं को मेडिकल सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगा. इंस्टाग्राम के इस स्टोरी पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ‘हैप्पी टू हेल्प’ पहल के तहत गर्भवती व हाल में मां बनीं महिलाओं को मेडिकल हेल्प देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है. मेडिकल सहायता देने के लिए NCW की टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढ़ें- HBD Nawazuddin Siddiqui : छोटे से रोल के लिए करना पड़ा था काफी संघर्ष, वासेपुर ने रातों-रात बनाया स्टार

एक्ट्रेस ने हेल्पलाइन नंबर के साथ ईमेल आइडी भी शेयर किया है. इस हेल्पलाइन का वाट्सऐप नंबर 9354954224 है, जबकि ईमेल आइडी [email protected] है. हेल्पलाइन नंबर के अलावा दिए गए ईमेल आइडी पर मेल करने से भी मदद मिलेगी. महिलाओं के लिए Anushka Sharma का उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है.

आपको बता दें कि हाल ही में Anushka Sharma और विराट कोहली ने कोरोना रिलीफ फंड का टारगेट बढ़ाकर 11 करोड़ रुपए कर दिए है. इसके पहले दोनों का लक्ष्य 7 करोड़ रुपए जमा करने का था. इस बात की जानकारी अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैं और विराट कोहली एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के आभारी हैं. जिन्होंने कोरोना महामारी में हमारे प्रयासों को बल दिया है. आपका 5 करोड़ रुपए का सहयोग हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और हमारे लक्ष्य को हमने बड़ा कर 11 करोड़ रुपए कर दिया है.’