हेमंत शर्मा,इंदौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल में नवजात के पैर कुतरने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा कंपनी को जिम्मेदार मानते हुए एक लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं अस्पताल की एक स्टॉफ नर्स को भी निलंबित कर दिया है.

बता दें कि शहर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. अस्पताल में एक नवजात के पैर को चूहों ने कुतर दिया था. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी गठित कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है.

Read More : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘बबीता जी’ के खिलाफ एमपी में यहां हुई FIR, यह है मामला

जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ नर्स को किया निलंबित कर दिया है. वहीं अस्पताल की सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एसएलएल कंपनी के 2 कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई कंपनी पर भी एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

Read More : रेमडेसिविर कालाबाजारी : सीएमएचओ के गिरफ्तार ड्राइवर का खुलासा, मंत्री की पत्नी के ड्राइवर से लिया था ब्लैक में