रवि शुक्ला,मुंगेली. चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने एक बार फिर हल्ला बोला है. दरअसल मुंगेली विधानसभा प्रभारी जगजीत सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में सरकार के द्वारा किसानों से किये गए वादाखिलाफी के विरोध सहित कई मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

इस दौरान विधानसभा प्रभारी जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि किसानों को हर साल धान का बोनस दिए जाने का वादा करके बीजेपी सत्ता में आई थी,लेकिन आज किसानों को न तो उनके धान का बोनस मिल रहा है और न ही खाद बीज मिल पा रहा है. साथ ही किसानों का जो फसल बीमा किया गया उसके भुगतान के लिए भी उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा इन्हीं सब मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है. इसके साथ ही हमने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि किसानों को उनका वाजिब हक देवें और किसानों से किये हुए वादों को जल्द पूरा करें. प्रदर्शन के दौरान जगजीत सिंह मक्कड़ के अलाव कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.गौरतलब है कि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार द्वारा किए वायदों को लेकर लगातार सरकार को घेरने में लगी हुई है.