उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अनोखी शादी सामने आई है. यहां एक गांव के 58 साल के दूल्हा और 50 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध गए हैं. इनका 13 साल का बेटा बाराती बनकर बैंड बाजे पर डांस करता नजर आया.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव गंजमुरादाबाद के गांव का है. शादी के बाद 58 साल के बुजुर्ग ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसे बिना शादी के महिला साथ रहने पर ताने मारते थे. इन तानों से बचने के लिए प्रधान के कहने पर दोनों ने उम्र के इस पड़ाव पर शादी करने का फैसला कर लिया.
इसे भी पढ़ें- Surekha Sikri Death : नहीं रहीं “दादी सा”, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि रसूलपुर रूरी में रहने वाले नारायण और रामरती दोनों करीब पंद्रह सालों से साथ में रह रहे हैं. परिवार में कोई और न होने के कारण दोनों बंटाई पर खेती और मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. शादी के लिए ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की मदद से 12 जुलाई की रात दोनों ने शादी की रस्में पूरी कर लिया. सभी गाड़ियों में सवार होकर गांव के ब्रम्हदेव बाबा के मंदिर पहुंचे. जिसके बाद देर रात घर में दोनों ने शादी के फेरे लिए.
15 सालों से एक साथ रह रहे नारायण और रामरती का एक बेटा भी है. जिसे वो बड़े ही लाड़ प्यार के साथ रखते हैं. बेटा अपने माता-पिता की शादी से बेहद खुश है और उसने शादी में डीजे पर जमकर डांस भी किया. रामरती के पिता ने कन्यादान की रस्म भी निभाई और धूमधाम से विवाह की सभी रस्में पूरी की.
इसे भी पढ़ें- मिमी के लिए Kriti Sanon ने बढ़ाया 15 किलो वजन, इंस्टाग्राम के जरिए बताया राज …
इस शादी से गांव के अलावा उनके परिजन भी बेहद खुश नजर आए. दूल्हे की बहन जानकी का कहना है कि अपने भाई की शादी से वो बेहद खुश हैं. देर रात तक शादी का जश्न मनाया गया और पूरे इलाके में इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है. इस बारात में पूरी तैयारियां ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने खर्च पर की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक