शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक से दो आरोपियों ने मिलकर लगभग पांच लाख रुपए ठग लिए. हालांकि शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दो आरोपियों ने एक युवक को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए अपने झांसे में लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने युवक से 4 लाख 90 हजार रुपए ठग कर चंपत हो गए. धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद युवक ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः चौकी के पास हुई चाकूबाजी में युवक घायल, पुलिस की लापरवाही आई सामने

कोतवाली टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि पीड़ित योगेश तानवेश नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि महिला शोभा खरे और पुरुष साथी दीपक चौरे ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लगभग 4,90000 रुपए ले लिए. उसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई और न ही दोनों आरोपियों ने ही युवक को पैसा लौटाया.

पीड़ित योगेश ने बताया कि उसे पता चला कि धोखाधड़ी करने वाली महिला छिंदवाड़ा में रह रही है. जिसकी जानकारी योगेश ने कोतवाली थाने में दी. जिसके बाद टीआई मनीषराज ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

इसे भी पढ़ें ः मौत का कुआं : PHE मंत्री को नहीं पता अपनी जिम्मेदारी, बोले- मुझे नहीं पता कि कुएं की देखरेख का जिम्मा किसका