गढ़चिरौली. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कभी पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ते है तो कभी नक्सली जवानों पर.
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से गढ़चिरौली जिले के ग्यारहपत्ति के जंगल में भी ऐस ही देखने को मिला. जब सुरक्षा बल के जवान नक्सालियों की तलाश के सर्चिंग अभियान चला रहे थे. उसी बीच वे खुद नक्सलियों के बिछाये जाल में फस गये. इस बार 40 जवानों को नक्सली एंबुश लगाकर फंसाने में कमायाब रहे. जवानों के एंबुश में फसते ही करीब 150 से अधिक नक्सलियों ने ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की इस फायरिंग का जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर हल्ला बोल दिया.
इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ 113 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया, वही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है. शहीद जवान का नाम मंजूनाथ बताया जा रहा है और घायल जवान का नाम दीपक शर्मा और लोकेश कुमार है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रो की माने तो इस मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है. लेकिन कितने नक्सली मारे गये है इस जानकारी नहीं लग सकी है और न ही पुलिस की ओर से मारे गये नक्सलियों की संख्या के बारे में कुछ गया कहा गया है.