नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक महिला के साथ तालिबानी बर्ताव करने का मामला सामने आया है. यहां पोहा फैक्टरी में बने एक कमरे में महिला के हाथ-पैर बांधकर पटक दिया गया. बर्बरता की हद देखिए कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. फैक्टरी में बाहर से ताला लगा दिया गया. मामला सामने आने के बाद महिला इतनी डरी-सहमी हुई है कि किसी का भी नाम लेने से इंकार कर रही है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना का वीडियो सामने आने से सनसनी मच गई.

इसे भी पढ़ें ः फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 हजार रुपए में बनाता था नकली कार्ड

पूरा मामला जिले के नागझिरी क्षेत्र के उद्योगपुरी में बंटी नामक पोहा फैक्ट्री का है. घटना रविवार-सोमवार रात की है. वीडियो अब इसका सामने आया है. महिला माला का पति भेरूलाल पोहा फैक्ट्री में काम करता था. कुछ महीने पहले भेरूलाल की मौत हो गई थी. इसके बाद फैक्ट्री संचालक ने महिला को अपनी फैक्ट्री में रहने के लिए दिया हुआ कमरा खाली करने को कहा, लेकिन महिला ने नहीं किया. पुलिस को इसी कमरे में महिला बंधी हुई मिली थी.

इसे भी पढ़ें ः OMG: कोबरा ने दुनिया के खतरनाक सांपों में गिने जाने वाले इस सांप को निगला, आजतक नहीं देखा होगा आपने सांपों का ऐसा आश्चर्यजनक VIDEO

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला और फैक्ट्री संचालक दोनों के बीच दो महीने से विवाद चल रहा था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन भी दे रखा था. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला को छुड़वाया. हालांकि महिला ने किसी का भी नाम नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज लिया है. एएसपी ने कहा हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः अजब MP की गजब पुलिस: मिनी मुंबई में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, यहां थाने में तैनात पुलिसकर्मी खेल रहे लूडो, देखें VIDEO

पुलिस ने संवदेशनीलता को देखते हुए महिला छुड़ा तो लिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने हाथ-पैर बंधे होने और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. वहां मोबाइल फोन पड़ा था. महिला वहां पर पड़ी है, इसकी जानकारी भोपाल में डायल 100 को किसने दी. महिला आरोपियों के नाम क्यों नहीं बता रही है. मामले की तफ्तीश कर रही महिला डेस्क प्रभारी चांदनी गौड़ ने कहा कि महिला की काउंसलिंग की गई, लेकिन उसने आरोपी का नाम नहीं बताया, इसलिए अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच