रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 के दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस चरण के लिए 72 विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 79 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता आगामी 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदाता कसडोल विधानसभा क्षेत्र में हैं, जहां कुल तीन लाख 33 हजार 472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं सबसे कम मनेन्द्रगढ़ में एक लाख 31 हजार 283 मतदाता हैं.

निर्वाचन के आगामी चरण के लिए कुल एक हजार 79 प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय शामिल हैं. इन सीटों में कुल 493 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. रायपुर नगर दक्षिण में सबसे अधिक 46 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में उतरे हैं तो सबसे कम बिन्द्रानवागढ़ में 6 अभ्यर्थी विधानसभा में पहुंचने मैदान में उतरे हैं.

पूरे 72 सीटों में 11 सीटों में 20 या उससे अधिक प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. दूसरे चरण के निर्वाचन की सभी विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 119 महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहीं हैं, इसमें सबसे अधिक महिला प्रत्याशी रायपुर नगर दक्षिण में हैं, यहां 8 महिला प्रत्याशी हैं वहीं 18 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी महिला प्रत्याशी हिस्सा नहीं ले रही है. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर 2018 को मतदान होगा तथा प्रथम और द्वितीय चरण के लिए एक साथ मतगणना 11 दिसंबर  2018 को होगी.