रायपुर. संस्कृति विभाग की ओर से महंत घासीदास संग्रहालय में पंद्रह दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है. इस कैम्प में पारंपरिक शिल्प एवं कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आकार-2018 में 116 प्रशिक्षणार्थियों को दिशा अग्रवाल क्ले आर्ट की ट्रेनिंग दे रही हैं.
बता दें कि संस्कृति विभाग की ओर से लगाए जाने वाले ट्रेनिंग कैंप आकार और एनजीओ बाल सेवा समिति व बालिका जीवन समिति से जुड़े 5 साल के बच्चों से लेकर 67 साल तक के बुजुर्गों को शहर की दिशा अग्रवाल क्ले आर्ट की ट्रेनिंग दे रही हैं.
साथ ही यह भी बता दें कि पिछले छह सालों में दिशा रायपुर के अलावा राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में ट्रेनिंग दे चुकी हैं. उन्होंने बताया कि क्ले का पाउडर सिरेमिक पाउडर और चाइना क्ले मिलाकर बनाया जाता है. लकड़ी के पाटे पर क्ले का यूज कर मनचाहे आकार का डेकोरेटिव तैयार किया जा सकता है. वे की-होल्डर, नेम प्लेट, पाॅट्स जैसे डेकोरेटिव्स बनाना सिखाती हैं.