रायपुर। अगर आप एचएंडएम के शो रुम से खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं शो रुम के अंदर से आप का पैसा गायब न हो जाए और अगर आप इसकी शिकायत मैनेजर से करने की सोचें तो भूल जाइए की वहां आप को कोई मदद मिलेगी बल्कि कहीं ऐसा न हो कि उल्टा आप शो रुम में बदसलूकी का शिकार हो जाएं.

दरअसल राजधानी के विधानसभा रोड स्थित अम्बुजा मॉल के एचएन्डएम शो रूम में एक युवती खरीदारी के लिए गई थी. युवती शो रूम के चेंजिंग रूम में पर्स रखकर बाहर आई और जब कुछ देर बाद जाकर पर्स उठाया तो उसमें से नगदी गायब था.

जिस पर युवती ने शो रूम के मैनेजर से इस बात की शिकायत की और चेंजिंग रूम के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज दिखाने को कहा. जिससे इस बात का पता चल सके की उसके पर्स से किसने पैसे निकाले है. लेकिन मैनेजर ने युवती को सीसीटीवी फुटेज दिखाने से साफ मना कर दिया इतना ही नहीं उसने युव​ती के साथ इस मामले को लेकर बदसलूकी भी की.

जिस के बाद युवती ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकरी मिलते ही परिजन भी शो रूम पहुंच गए और उन्होंने भी चोरी के मामले को लेकर मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज दिखानो को कहा लेकिन इसक बाद भी शोरुम प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज दिखाने को तैयार नहीं हुआ परिजनों के साथ भी बदसलूकी शुरू करी दी.

इस पर काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा. बाद में युवती और उसके परिजनों ने इस मामले की सूचना मोवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शो रूम पहुंची. पुलिस की समझाइश के बाद  शो रूम प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज दिखाने का तैयार हुआ.