रायपुर- सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को प्रेमजाल में फांसकर पैसे वसूलने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर महिला को झांसे में लिया था. दोनों के बीच व्हाट्सएप एवं फेसबुक से चैट होने लगी. महिला का विश्वास हासिल कर आरोपी ने बीमारी का ऑपरेशन कराने के नाम पर पैसे वसूल लिए. कुछ दिन बाद फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर प्रताड़ित किया. आरोपी ने पीड़ित से 4 लाख रुपए अलग-अलग खातों से ऐंठ लिया.

परेशान होकर पीड़िता ने सिविल लाईन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2010 में सोशल मीडिया के जरिए गुजरात निवासी आदित्य प्रताप सिंह से संपर्क हुआ. कुछ दिनों तक चैटिंग होने के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. उसके कहने पर रिलेशनशिप में रही. इसके बाद बीमारी के नाम पर पैसे की मांग करने पर 12वीं की अंकसूची गिरवी रखकर पैसा दिया. फिर दोबारा फोटो व वीडियो शेयर करने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा.

 अपहरण के नाम पर मांगा रकम

आदित्य ने महिला को बताया था कि आलिया मेरी भाभी की बहन है तथा आलिया भी मेरे साथ रिलेशनशिप में कुछ दिन रही है एवं आलिया से कोर्ट मैरिज भी किया हूं. तब भी महिला का रिलेशन आदित्य के साथ चल ही रहा था. इसी बीच मार्च 2018 से आलिया महिला को मैसेज भेजी कि मैं आदित्य का ऑपरेशन इमरजेंसी में कराई हूं. केवल 50 हजार रुपए और भेजो मैं आदित्य को गुजरात के मोटेरा विलेज के फार्म हाउस में अपहरण करके रखी हूं. महिला ने रवि भगेला नाम के एकाउंट में 5 हजार रुपए भेजी. फिर उनका मैसेज आया और 45 हजार रुपए भेजो. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास और पैसा नहीं है, मैं नहीं भेज सकती. आलिया ने मैसेज करके बोली कि मैं तुम्हारा फोटो व वीडियो फेसबुक में वायरल कर दूंगी, जो मैं आदित्य के फोन से ली हूं.

पुलिस ने टीम गुजरात रवाना किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई. आरोपी से जिन- जिन मोबाईल नंबरों में मैसेज, बातचीत, चैट एवं धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी. उन सभी मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर पुलिस ने महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. इसके जरिये आरोपी की लोकशन प्राप्त करने में सफलता मिली. लोकशन के आधार पर टीम गुजरात रवाना हुई. वहां पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी ने बहुत ही सर्तकता से पहचान छिपाकर वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी द्वारा उपयोग किये गए मोबाईल नंबर व बैंक खातों के नाम व पते फर्जी थे. जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुआ जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये रेड मारकर आरोपी रवि कुमार वाघेला को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक मोबाइल फोन जब्त किया है. मोबाइल से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों महिलाओं से आरोपी ने उत्पीड़न और ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.