नई दिल्ली। वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी और IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा द्वारा दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद दोनों को राष्ट्रीय राजधानी से दिल्ली से अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया. गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार को लद्दाख और उनकी IAS पत्नी रिंकु दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में खेल गतिविधियां तय समय से पहले बंद की जा रही थीं, ताकि नौकरशाह अपने कुत्ते को वहां टहला सकें. गृह मंत्रालय ने त्यागराज स्टेडियम में आईएएस दंपति द्वारा सुविधाओं के दुरुपयोग की रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी और इसके बाद कार्रवाई की गई है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र
नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के मामले पर जमकर सियासत हो रही है और भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. साथ ही दिल्ली इकाई के भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर त्यागराज स्टेडियम की घटना पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के स्टेडियमों की हालत बेहद खस्ता है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जगह अरविंद केजरीवाल की सरकार उन्हें हतोस्ताहित करने का काम कर रही है, जिसके कारण दिल्ली में खेल का स्तर गिर रहा है. IAS संजीव खिरवार जैसे अधिकारियों की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए और ऐसे व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार को अपना कुत्ता टहलाने के लिए जिस तरह से खिलाड़ियों से जबरन स्टेडियम खाली करा लेते थे, उससे दिल्ली सरकार के खेल के प्रति गंभीरता बाखूबी उजागर होती है. जिस स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके कोच को होना चाहिए था, उस स्टेडियम में केजरीवाल के अधिकारी और उनके कुत्ते सैर कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, जो अपने कुत्ते की सैर कराने के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम से निकलवाता हो, उनके खेल पर रोक लगाता हो, क्योंकि यह बेहद ही शर्मनाक है. दरअसल खिलाड़ियों और कोच ने दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए एथलीट्स को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए कहा है. इस कारण उनका अभ्यास बाधित हुआ है.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ में यासीन मलिक को नहीं दिया जाएगा कोई काम, सेल में रहेगा अकेला
खेल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को परेशान नहीं किया जाए- मनीष सिसोदिया
वहीं गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की सभी खेल सुविधाओं को खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है. यह निर्देश एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है कि त्यागराज स्टेडियम में तय समय से पहले ही खेल गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं, ताकि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते को वहां घुमाने ले जा सकें.
ये भी पढ़ें: लगातार आती शिकायतें: वाहन मालिक का दावा, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन ड्राइविंग के वक्त टूटा
मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट को किया था टैग
मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए आरोप लगाया था कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में एथलीटों और कोचों को सामान्य से पहले अपना प्रशिक्षण समाप्त करने के लिए मजबूर किया गया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि सीएम केजरीवाल ने सभी खेल सुविधाओं को निर्देशित किया है कि खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एथलीटों और उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके प्रशिक्षण के जल्दी खत्म होने का कारण यह है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लगभग आधे घंटे तक वहीं टहलाते हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक