दिल्ली. अरसे से बाजार में प्लास्टिक के नोटों के आने की बात और चर्चाएं चल रही थीं. अब ये चर्चाएं सच साबित होने वाली हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही बाजार में प्लास्टिक के नोट आप इस्तेमाल करेंगे.

दरअसल, आज लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री ने नोटों के चलन और उनसे जुड़ी ढेर सारी अफवाहों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दी. वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने लोकसभा में कहा कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है कि बाजार से 2000 के नोट हटाए जाएं या फिर उनको चलन से बंद कर दिया जाय. उन्होंने कहा कि 2000 के नोट बदस्तूर जारी रहेंगे.

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री ने बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए ये खुलासा कर ही दिया कि सरकार प्लास्टिक करेंसी चलाने के पूरे मूड में है. उन्होंने कहा कि सरकार 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट को पांच शहरों में चलाकर पहले उनका ट्रायल करेगी. ये प्रयोग सफल रहा तो पूरे देश में इसे लागू कर दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक करेंसी के लिए पहले उसका पांच शहरों में फील्ड ट्रायल किया जाएगा. ये ट्रायल कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला औऱ भुवनेश्वर में होगा.खास बात ये है कि प्लास्टिक के नोट 10 रुपये के होंगे. इसके साथ ही इनको आयातित मैटीरियल पर छापा जाएगा. इनकी छपाई का काम भारतीय करेंसी प्रेस ही करेंगे.