संदीप शर्मा, विदिशा। रक्षाबंधन के अवसर पर शिव साधना गौसेवा रक्षा समिति के युवाओं ने रंगाई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर के साथ रेलवे पटरियों और रेलवे ब्रिज पर रक्षा सूत्र बांधे। यह परंपरा 11 साल से पहले स्वर्गीय दीपक साहू द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को समिति आज भी निभा रही है.

इसे भी पढे़ं : आपसी रंजिश के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…

समिति प्रमुख राकेश चौरसिया ने बताया कि अपने एक स्वर्गीय साथी दीपक साहू द्वारा शुरू की गई इस परंपरा का आज भी निर्वहन कर रहे हैं। राकेश ने बताया कि रेलवे ब्रिज, सड़क ब्रिज के अलावा रेलवे स्टेशन पर इंजन और इंजन चालकों को भी वह रक्षा सूत्र बांधते हैं। इसका उद्देश्य जिस प्रकार से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है। उसी प्रकार से हम इन स्थानों पर रक्षा सूत्र बांधकर सभी लोगों के सुरक्षा का वचन लेते हैं।

इसे भी पढे़ं : जयंती : व्यंग्य सम्राट हरिशंकर परसाई ने सामाजिक पाखंड और रूढ़िवाद के खिलाफ चलाई थी कलम