लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में 280 करोड़ रुपए के 2 फ्लाईओवर परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. विकास नगर स्‍थ‍ित मिनी स्टेडियम से शुक्रवार को टेढ़ी पुलिया पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा की इस फ्लाईओवर से लाखों लोगों को राहत मिलेगी.
रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह ने कहा, ‘मेरे संसदीय क्षेत्र लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु पिछले कुछ वर्षों में कई फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं आज एक और फ्लाईओवर का लोकार्पण किया गया है और एक नए फ्लाईओवर की आधारशिला भी रखी गई है.

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने इसी महीने में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. विश्व में सबसे तेज रोड निर्माण करने में अब हिंदुस्तान प्रथम स्थान पर आ गया है.

आपको बता दें 1.83 किमी लंबे फोरलेन के फ्लाईओवर का नि‍र्माण कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा था. मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि इस नए फ्लाईओवर से शहरवास‍ियों को काफी राहत म‍िलेगी. अब लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. वहीं, एक और फ्लाईओवर के न‍िर्माण के बाद लोगों को समस्‍याओं का सामना नहीं करना पडे़गा.

सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री के आग्रह पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ज‍िन पर‍ियोजनाओं की घोषणा की है, उससे आम लोगों को काफी सहूल‍ियत होगी. ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेस-वे के न‍िर्माण से लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा में काफी सहूल‍ियत होगी. मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि इन फ्लाईओवरों के बनने से जनता के लिए आवागमन सुगम होगा.

राजनाथ सिंह ने कुछ माह पूर्व इस फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था. सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल में काम बाधित होने के बावजूद तय समय पर यह काम पूरा कर लिया गया. इस मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के कुशल नेतृत्‍व में प्रदेश में व‍िकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. इसके ल‍िए मैं उन्‍हें बधाई देता हूं. उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमने इस महीने में राजमार्ग बनाने में तीन व‍िश्‍व र‍िकॉर्ड बनाए हैं. कल ही हमने 37 क‍िमी प्रत‍िद‍िन राष्‍ट्रीय राजमार्ग बनाने का कार्य पूरा क‍िया है. वहीं, तेजी से रोड न‍िर्माण करने में व‍िश्‍व में भारत का पहला स्‍थान प्राप्‍त क‍िया है.’