अहमदाबाद। मंगलवार को विजय रुपाणी के दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले एक बड़ा हादसा हो गया है. शपथ ग्रहण समारोह स्थल में पंडाल निर्माण के दौरान हादसा हुआ है. जिसमें पंडाल बना रहे मजदूरों में से 3 मजदूर पंडाल की छत से गिर गए.

इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई वहीं दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा गांधीनगर सचिवालय के हेलीपेड ग्राउंड पर निर्माण के दौरान हुआ है.

पंडाल निर्माण की तैयारी एक निजी कंपनी को दी गई है. तीनों मजदूर बगैर सेफ्टी बेलेट पहने ही काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि क्रेन से अचानक झटका लगने से ही यह हादसा हुआ है.

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. वहीं माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी सम्मिलित होंगे.