रायपुर. छत्तीसगढ़ नगर पंचायत नगर निगम शिक्षक संघ ने अब एक नई पहल करते हुए जरूरतमंद शिक्षाकर्मियों को आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाया है. जिसके अतर्गत मृतक शिक्षाकर्मी के परिजनों और बीमार शिक्षाकर्मी को आर्थिक मदद पहुंचाने का निर्णय लिया है. ​साथ ही संघ अपने साथियों से भी अपील की है कि वे इन शिक्षाकर्मियों को आर्थिक मदद करें.

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ नगर पंचायत नगर निगम शिक्षक संघ गुरूर के पदाधिकारियों ने गुरूर में पदस्त सहायक शिक्षक हिरामन दास बघेल को बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया, वह कैंसर से पीड़ित था. हिरामन को संघ की ओर से 74470 रूपये की आर्थिक मदद दी गई. इसी बीच उपचार के दौरान हिरामन की 9 नवंबर 2017 को मृत्यु हो गई. उसके बाद आज उनके ससुराल ग्राम तार्री में चौका आरती, शोक भोज का आयोजन था. जिसमें संघ के प्रमुख पदाधिकारि भी शामिल हुए और उन्होंने संवेदना राशि के रूप में उनकी पत्नी को 15581 रूपये की आर्थिक मदद दी गई. इस प्रकार से हिरामन और उसके परिजनों को लगभग 90 हजार रूपये की आर्थिक मदद की. इसके अलावा संघ ने इस सत्र के दौरान हिरामन के दोनों बच्चों का स्कूल शुल्क जमा करने का बीड़ा उठाया है.

इसी तरह संघ धमतरी के पदाधिकारियों ने विकासखंड धमतरी में कार्यरत स्वर्गीय फूलचंद साहू की पत्नी पुष्पा साहू को भी संघ की ओर से आर्थिक मदद की है. संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पा साहू को 38 हजार रूपये की ​आर्थिक मदद की.

इसके पहले भी संघ के द्वारा इसी तरह से अपने साथी शिक्षाकर्मियों की आर्थिक मदद की गई है. इस जानकारी को संघ के पदाधिकारी संजय शर्मा ने फेसबुक के माध्यम से दी.