रायपुर। इन्कम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के यहां छापामार कार्रवाई की है. आईटी की टीम मंगलवार को सुबह केडिया के देश भर के सभी ठिकानों में जिनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भिलाई, कुम्हारी, रायपुर और बिलासपुर में केडिया ग्रुप के सभी ठिकानों में एक साथ दबिश दी.

जिसमें कंपनी के अलावा ग्रुप के कार्पोरेट ऑफिस, वेयर हाऊस, डिस्टलरी, केडिया ग्रुप के डायरेक्टर्स, चेयरमैन के यहां कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही केडिया ग्रुप के बड़े अधिकारियों को भी इन्कम टैक्स विभाग ने जांच के दायरे में लिया है.

तकरीबन 100 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें नवीन केडिया के भिलाई नेहरु नगर स्थित निवास, कुम्हारी स्थित डिस्टलरी, बिलासपुर के कोटा स्थित डिस्टलरी, रायपुर के गुढ़ियारी स्थित वेयर हाऊस पहुंचे जहां कारोबार से संबंधित सभी दस्तावेंजों को खंगाल जा रहा है. केडिया ग्रुप के खिलाफ आईटी विभाग के अधिकारी काफी लंबे समय से नजर रखे हुए थे. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में एक बड़ी कर चोरी का खुलासा हो सकता है.

केडिया ग्रुप शराब निर्माता भी हैं इनके शराब के कई ब्रांड प्रदेश के अलावा देश भर में बेचे जाते हैं.