चेन्नई. एआईएडीएमके नेता शशिकला फिर से आयकर विभाग के निशाने पर है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने देर रात दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निवास पर छापेमारी की. जयललिता की नज़दीकी रहीं वीके शशिकला के कमरे भी आयकर विभाग के निशाने पर रहे. हालांकि जैसे ही छापेमारी की बात अन्नाद्रमुक समर्थकों को पता चली सबने वहां पहुंचकर सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.
इससे पहले भी आयकर विभाग ने शशिकला और उसके रिश्तेदारों के घर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक अब तक 1 हज़ार करोड़ से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है.
हांलाकि रात हुई छापेमारी पर आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई छापेमारी की नहीं थी केवल पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी पूनगुंदरन के कमरे की तलाशी ली गई. छापेमारी में लैपटॉप, पेन ड्राइव और डेस्क टॉप को जब्त किया गया है. इस छापेमारी को अन्नाद्रमुक के नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताया