अजय शर्मा, भोपाल। इंदौर में चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई का आज तीसरा दिन है। सिंघवी और मंत्री समूह के यहां टीम को करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है। छापेमारी के दौरान 45 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
मंत्री- सिंघवी समूह के कर्ताधर्ता करोड़ों रुपए की जमीन को छोटे कर्मचारियों के नाम कर दिए थे।

इंदौर आईटी छापाः कारोबारी टीनू संघवी से जुड़े अलका और उनके पति राजेन्द्र बसानी के घर मिले करोड़ों रुपए कैश और गहने, जांच पड़ताल जारी

प्रवर्तन निदेशालय को भेजेगी जाएगी बेनामी संपत्ति की जानकारी

छापेमारी के दौरान 45 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसकी जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (Central Board of Direct Taxes) को भेजी गई है। साथ ही आयकर विभाग प्रवर्तन निदेशालय को भी बेनामी संपत्ति की जानकारी भेजेगा। सिंघवी और मंत्री समूह ने करोड़ों की संपत्ति हजार रुपए तनख्वाह पाने वाले कर्मचारियों के नाम कर दी है।

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आंखें परिजन ने की डोनेट: मां से कहा था- मुझे मेरी आंखें बहुत पसंद है, मौत के बाद डोनेट कर देना

महाकाल लोक का स्टीकर लगाकर पहुंची थी टीम

बता दें कि कई बिल्डरों, ज्वेलरों और इनसे जुड़े लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों और ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग और ईडी ने छापामार कार्रवाई के दौरान अपनी कारों पर महाकाल लोक यात्रा के स्टीकर लगाकर कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई को लेकर किसी को शक ना हो इसका विशेष तौर पर आयकर विभाग और ईडी ने ध्यान रखा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus