IND vs AUS, Australia playing 11: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. 5 मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
IND vs AUS,Australia playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जिससे तीसरे टेस्ट पर सभी की निगाहें हैं. इस मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. गाबा में होने वाले इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है.
कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है. वह स्कॉट बोलैंड की जगह खेलेंगे, जबकि बाकी टीम वही रहेगी जिसने एडिलेड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था.
हेजलवुड की वापसी क्यों?
जोश हेजलवुड, जो एडिलेड टेस्ट में फिटनेस के कारण नहीं खेल पाए थे, अब फिट हो गए हैं. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. हेजलवुड का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 16 टेस्ट में 25.55 की औसत से 56 विकेट लिए हैं, जिनमें 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है.
5 विकेट लेने वाले बोलैंड बाहर
स्कॉट बोलैंड ने पिछले टेस्ट में 5 विकेट झटके थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने हेजलवुड के अनुभव और भारत के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए)
- उस्मान ख्वाजा
- नाथन मैक्सविनी
- मार्नश लाबुशेन
- स्टीव स्मिथ
- ट्रेविस हेड
- मिचेल मार्श
- एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- पैट कमिंस (कप्तान)
- मिचेल स्टार्क
- नाथन लियोन
- जोश हेजलवुड (स्कॉट बोलैंड की जगह)
IND vs AUS: क्यों खास है यह टेस्ट?
गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत गढ़ माना जाता है. भारत ने 2021 में यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी कर ली है, ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज पर बढ़त बना लेगी. हेजलवुड की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और मजबूत होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक