IND vs AUS final World Cup 2023: विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS final) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के 5वीं बार विश्वकप के सेमीफाइनल में हारने से निराश उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर (South African head coach Rob Walter) फाइनल नहीं देखेंगे, लेकिन उनका मानना है कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का यह उचित समय है. भारत (Indian cricket team) ने मौजूदा विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद लगातार आठ जीत के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

वाल्टर ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो इसकी एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फाइनल मैच देखूंगा. और इससे भी अधिक ईमानदारी से कहूं तो, मुझे वास्तव में कोई परवाह नहीं है. वाल्टर ने हालांकि तुरंत ही कहा कि भारत के लिए घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जितना उचित होगा. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर, क्योंकि विश्वकप भारत में खेला जा रहा है तो यह मेजबान देश के लिए हमेशा अच्छा होता है कि वह विश्वकप जीते. यहां के माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत का ट्रॉफी जीतना ही उचित होगा.

बता दें कि, भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (IND beat NZ) को 70 रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. यह दूसरा मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2003 में दोनों टीमों के बीच ‘द वांडरर्स स्टेडियम’ जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर तीसरी बार चैम्पियन बना था. उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें