whatsapp

तमिलनाडु के पूर्व CM को समर्पित Chepauk Stadium के नवनिर्मित स्टैंड, 22 मार्च को खेला जाएगा IND Vs AUS ODI series का अंतिम मैच

Sports News. चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Chepauk Stadium) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तहत खेले जाने वाले मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस स्टेडियम में दो नए स्टैंड तैयार किए गए हैं. इनका नामाकरण तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर किया गया है जिसका उद्घाटन राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी के हाथों किया गया.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) के नाम से मशहूर एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा. गौरतलब है कि करुणानिधि वर्तमान मुख्यमंत्री स्टालिन के पिता थे. वह 1996 से 2011 के बीच पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. राज्य सरकार ने करुणानिधि को सम्मान देने के लिए यह फैसला किया है.

बुधवार को खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के लिए यह मैदान उपलब्ध होगा. यह स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान भी है. टीम के कप्तान धोनी ने आईपीएल के पिछले सत्र में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि वह आईपीएल का अपना आखिरी मैच चेपॉक स्टेडियम पर खेलना चाहते हैं. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान धोनी अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच इसी मैदान पर खेलेंगे.

Related Articles

Back to top button