हेमंत शर्मा,इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है. पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होना था, लेकिन क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और आउटफील्ड पर पर्याप्त घास की कमी के कारण इसे स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. धर्मशाला के मैदानों को विकसित करने में समय लगेगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाकी शेड्यूल में और कोई बदलाव नहीं किया गया है.

https://www.bcci.tv/articles/2023/news/55555987/venue-for-third-test-shifted-to-indore-from-dharamsala

बीसीसीआई ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है और इसे पूरी तरह से आने में समय लगेगा. इस वजह से यह मैच अब इंदौर में खेला जाएगा.

Khelo India Games 2023: MP में महाराष्ट्र का परचम, 161 मेडल किया अपने नाम, हरियाणा 128 तो मप्र का 73 पर कब्जा, जानिए किसे मिले कितने GOLD और Silver ?

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND Vs PAK T20 World Cup : पहले मुकाबले में भारत के पाले में आई गेंद, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, केप टाउन में होगा अगला मुकाबला

अब 17 फरवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में होगा और सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus