ICC Women’s T20 World Cup. भारत ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने जीत के साथ मैच का आगाज किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. अब 15 फरवरी को केप टाउन में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान पर 5वीं जीत है. वहीं वुमेंस टी-20 क्रिकेट की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 11वीं बार मात दी है.

जेमिमा और रिचा की जबरदस्त साझेदारी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट लेकर 149 रन बनाए. आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए.

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6 बॉल बाकी रहते तीन विकेट लेकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. जिसमें जेमिमा रोड्रिग्ज ने (53 रन) अर्धशतकीय पारी खेली. रोड्रिग्ज ने रिचा घोष के साथ 33 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की.

पाक ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

ये मैच पाकिस्तान के लिए खास रहा. इस मैच में पाक ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. जो कि विमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ पाक के लिए ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान ने सिलहट में 137 रन बनाए थे. मुकाबले में भारत की ओर से राधा यादव ने दो विकेट लिए. दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला. वहीं पाक की ओर से कप्तान मरूफ और आयेशा नसीम के बीच 47 गेंद पर 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के 5 ओवर में 58 रन बनाए.

दोनों देशों के प्लेइंग 11

भारत :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.

पाकिस्तान :

बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, नशरा संधु, सादिया इकबाल, ऐमन अन्वर और सिद्रा अमीन.