कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। IND vs BAN T20 MATCH: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेडियम में 14 सालों बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। उन्हें सपोर्ट करने के लिए दूर-दराज से लोग यहां पहुंच गए हैं। इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी भी शहर पहुंचे। जहां उन्होंने जीत का शंखनाद कर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

ग्वालियर स्टेडियम पहुंचा सचिन का जबरा फैन
दरअसल, भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में बहुत उत्साह है। लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी को है। जब भी दुनिया में क्रिकेट के सबसे जुनूनी फैन का जिक्र होता है तो बिहार के सुधीर कुमार का नाम सबसे ऊपर होता है। आज मैच देखने के लिए वह ग्वालियर के स्टेडियम पहुंचे। 

चौके-छक्के की होगी बरसात 
सुधीर कुमार चौधरी ने लल्लूराम डॉट कॉम से की गई खास बातचीत के दौरान कहा कि ग्वालियर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल T20 मैच होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी लोग बहुत एक्साइटेड हैं। भारतीय टीम ने जब भी ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है तो हमेशा एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में आज के इस मुकाबले के दौरान भी भारतीय टीम कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। इस दौरान चौके-छक्कों की बरसात भी देखने को मिलेगी।

सुधीर के ग्राउंड में पहुंचते ही बढ़ जाता है भारतीय टीम का मनोबल  
गौरतलब है कि सुधीर को सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक के तौर पर विश्व भर में जाना जाता है। सचिन के रिटायरमेंट के समय अगर कोई सबसे ज्यादा रोया था, तो वह सुधीर ही थे। यही वजह है कि जब भी वह क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंच जाते हैं, भारतीय टीम का मनोबल बढ़ जाता है

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश की टीम शाम 7 बजे एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ग्राउंड पर दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरकर चौकों-छक्कों की बरसात करने को तैयार हैं। वहीं दर्शकों में भी इस मैच को लेकर खासा उत्साह है। भारतीय टीम को वैसे तो पूरे देश से सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन सचिन तेंदुलकर के सबसे जबरा फैन सुधीर के बिना यह कुछ अधूरा सा लगता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m