IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर होल्कर स्टेडियम में आज दोपहर 1:30 बजे से तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होगा. इस मुकाबले में अगर कप्तान शुभमन गिल ने 70 रन बना दिए तो वो एक खास मामले में इतिहास रच सकते हैं.
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आखिरी पड़ाव पर है. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला होगा, जिस पर सबकी नजर है. इंदौर में रनों की बारिश होती है. इसलिए यहां खूब रन बनेंगे. आज के मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी नजर रहने वाली है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. अगर गिल के बल्ले से आज 70 रन निकल गए तो वो शिखर धवन का महारिकॉर्ड ध्वस्त करके इतिहास रच देंगे.
जिस रिकॉर्ड को शुभमन गिल ब्रेक करने की दहलीज पर हैं, वो भारत के वनडे में सबसे तेज 3000 रनों का कीर्तिमान है. फिलहाल इस पर पूर्व ओपनर शिखर धवन का कब्जा है, जिन्होंने 72 पारियों में यह कमाल किया था. शुभमन गिल अब तक 60 पारियों में 2930 रन बना चुके हैं. सिर्फ 70 रन बनाकर वो भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरा करने वाले भारतीय बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है.
शुभमन गिल का वनडे करियर कैसा है?
शुभमन गिल ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में न सिर्फ जगह बनाई बल्कि वो इस फॉर्मेट के कप्तान भी हैं. अब तक ये खिलाड़ी 60 वनडे मैचों में 56.35 की औसत से 2930 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 फिफ्टी और 1 शतक शामिल हैं. वनडे में वो 208 रनों की सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं. गिल की उम्र अभी 26 साल है, वो अब टीम के फ्यूचर स्टार हैं.
इंदौर वनडे क्यों है खास?
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला इसलिए खास है, क्योंकि यह सीरीज डिसाइडर मैच है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जो भी टीम आखिरी मैच जीतेगी वो 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारत ने इंदौर में अब तक 7 वनडे खेले और सभी जीते हैं. यह आंकड़ा उसके फेवर में है. अब देखना होगा कि आखिरी मुकाबले में कीवी कैसा प्रदर्शन करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


