IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. भारतीय तेज गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को 116 रन पर समेट दिया. अर्शदीप ने पांच विकेट लिए. वहीं, आवेश खान को चार सफलता मिली. बता दें कि 116 रन दक्षिण अफ्रीका का उसके घरेलू मैदान पर सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 2018 में उसने सेंचुरियन में 118 रन बनाए थे. 

सुदर्शन का डेब्यू मैच में अर्धशतक

साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 16वें ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार किया. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिए.

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

आज के मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच दिया. अर्शदीप ने 37 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डि जोर्जी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिच क्लासेन और एंडिले फेहलुकवायो को आउट किया. इसके साथ ही अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका में एक वनडे मैच में पांच विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए है.

आवेश खान ने झटके 4 विकेट

अर्शदीप के कहर के बाद आवेश खान की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. आवेश खान ने एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, डेविड मिलर, केशव महाराज को आउट किया. वहीं, कुलदीप ने आखिरी विकेट लिया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गेंदबाजस्थानसालप्रदर्शन
सुनील जोशीनैरोबी19995/6
युजवेंद्र चहलसेंचुरियन20185/22
रवींद्र जडेजाकोलकाता20235/33
अर्शदीप सिंहजोहानिसबर्ग20235/37

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक