स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test Series) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) की आग उगलती हुई गेंदबाजी के सामने शतकीय पारी खेलकर भारत को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया. वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उन्होंने 137 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. इस वर्ष एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले तक चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर रहे राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने उस बुरे दौर को याद करते हुए अपने एहसास को व्यक्त किया. Read More – IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का हरफनमौला खिलाड़ी हुआ बहार

बता दें कि, राहुल इस वर्ष की शुरुआत में काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज को दुनिया भर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. बावजूद इसके उन्होंने वापसी करते हुए अपनी फॉर्म हासिल की. उन्होंने श्रीलंका में हुए एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद पिछले महीने समाप्त हुए वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भी भारतीय मध्यक्रम की बागडोर संभाले रखी थी. बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी कीपिंग स्कील्स को भी निखारा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) की पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद कहा कि आलोचनाओं की दौर में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था.

राहुल ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि वह नफरत थी, लेकिन इस दौरान काफी आलोचना हुई. हर चीज पर कोई न कोई कुछ कमेंट कर रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था वो कहां से आ रहा था, क्योंकि मेरा प्रदर्शन उतना भी बुरा नहीं था. गौरतलब है कि राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. राहुल की सेंचुरियन में यह दूसरा शतक है. इसके साथ ही वह सेंचुरियन में एक से अधिक शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2021-2022 सीरीज के दौरान ओपनिंग करते हुए इस मैदान पर 123 रनों की पारी खेली थी. टॉस हारने के बाद पहले बललेबाजी करते हुए भारत के लिए यह एशिया के बाहर राहुल की दूसरी सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शतक जड़ा था. वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (ब्लोमफोंटेन, 2001 और पोर्ट ऑफ स्पेन, 2002) ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.