राजकोट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन दो युवकों ने ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल दोनों युवक उस वक्त मैदान पर आ गए जब विराट कोहली क्रीज पर खेल रहे थे. जब तक सिक्योरिटी वाले युवकों को बाहर निकालने पहुंचे वे कोहली संग सेल्फी क्लिक कर चुके थे.

नई दिल्ली. राजकोट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दो दिन युवा मैदान पर पहुंच गए. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. इन युवकों ने विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना भी शुरू कर दिया और कामयाब रहे. हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने मैदान में पहुंचकर इन युवकों को बाहर किया.

सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंचे युवकों की हरकत से खेल कुछ देर के लिए बाधित हुआ लेकिन फिर से शुरू हो गया. विराट कोहली से मिलने के लिए पहली बार घेरा नहीं तोड़ा गया है. इससे पहले आईपीएल के दौरान फिरोजशाह कोटला मैदान में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. इसी साल हुए आईपीएल में विराट कोहली का एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आ गया था और कैप्टन के पैर छूने लगा था. विराट के इस फैन को भी सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला था.

बता दें कि टीम इंडिया पहले दिन के खेल में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी इंटरनेशल पारी करने उतरे नवोदित बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले दिन के हीरो रहे. पृथ्वी शॉ ने आक्रामक पारी खलते हुए 134 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड उनके नाम हो गए. पृथ्वी शॉ की दमदार और आक्रामक पारी को देखते हुए उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर माना जा रहा है. पृथ्वी शॉ ने हर तरफ शॉट मारे और टेस्ट मैच में वनडे की झलक दिखा दी. हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल हो रहा है.