स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज खत्म हो गई है जहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और इतिहास भी बनाया, कीवी टीम जहां सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी तो वहीं टीम इंडिया ने सीरीज के सभी 5 मुकाबले जीतकर इतिहास बना दिया.

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस तरह का खेल दिखाकर अपनी तैयारी को मजबूत किया है, क्योंकि ये सीरीज कोहली एंड कंपनी ने अपने घरेलू जमीन पर नहीं बल्कि न्यूजीलैंड में जीता है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सीरीज के चौथे और पांचवें टी-20 मैच में टीम इंडिया को जुर्माना झेलना पड़ा है.

सीरीज के चौथ टी-20 मैच में जहां मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया था. जबकि पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है. और ये जुर्माना दोनों ही ओवर में स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है.

गौरतलब है कि सीरीज के पांचवें टी-20 मैच में टीम इंडिया ने अपने निर्धारित समय से एक ओवर पीछे रह गई जिसकी वजह से टीम को स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना झेलना पड़ा.

गौरतलब है कि जब सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था तो ये पिछले लगभग 6 सालों में पहला मौका था.