स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया ने पहली पारी में बढ़त भी बना ली है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 82 रन की बढ़त ले ली है, जबकि पांच बल्लेबाज अभी भी बल्लेबाजी के लिए बचे हुए हैं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की पहली पारी पांच विकेट पर 277 रन है जबकि 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।

रहाणे-जडेजा की शानदार साझेदारी

टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कमाल की पारी खेली और शानदार नाबाद शतक बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं अजिंक्य रहाणे ने 200 गेंद में नाबाद 104 रन बना लिए हैं पारी में 12 चौके लगाए हैं तो वहीं उनका साथ दे रहे हैं रविंद्र जडेजा जिन्होंने 104 गेंद खेलकर 40 रन बनाकर नाबाद हैं, और उन्होंने पारी में एक चौका लगाया है रविंद्र जडेजा भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं पहली पारी में टीम इंडिया के और बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल ने 45 रन की पारी खेली 65 गेंद का सामना किया पारी में आठ चौके लगाए हैं चेतेश्वर पुजारा ने 70 गेंद में 17 रन बनाए, हनुमा विहारी ने 66 गेंद में 21 रन बनाए, वहीं रिषभ पंत ने 40 गेंद में 29 रन बनाए हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ढेर हो गई थी इस तरह से टीम इंडिया ने 2 दिन के खेल में ही पहली पारी में 82 रन की बढ़त ले ली है।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की बात करें तो मिशेल स्टार्क ने दो विकेट निकाले हैं पैट कमिंस को भी दो विकेट मिले हैं वहीं नाथन लॉयन ने भी एक विकेट हासिल किया है।

अब जब मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो टीम इंडिया की नजर अपने स्कोर को और बड़ा करने की होगी तो वहीं अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा टिककर बल्लेबाजी करते हुए इस साझेदारी को और बड़ा करना चाहेंगे क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अगर कुछ और घंटे खेल गए तो टीम इंडिया की लीड और बड़ी हो सकती है ऐसे में टीम इंडिया मैच में अपनी और मजबूत पकड़ बना सकती है अब देखना यह होगा कि तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन किस तरह का रहता है।