स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच सिडनी में खेला जाएगा यह मुकाबला मंगलवार को भारतीय समयानुसार दिन में दोपहर में 1:40 से शुरू होगा जिस पर हर किसी की नजर रहने वाली है। क्योंकि भारत पहले ही शुरुआती दो T20 मैच जीतकर सीरीज में अपना कब्जा जमा चुका है सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में भी टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मुकाबले में कम से कम जीत हासिल कर क्लीन स्वीप से तो बचना चाहेगी.

सीरीज के पहले पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने 11 रन से जीत हासिल की थी तो इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा युज़वेंद्र चहल और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया था और जीत के असली नायक साबित हुए थे.

सीरीज के दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी तो इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने कमाल की पारी खेली थी तो वहीं टी नटराजन जैसे युवा गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की थी मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने नाबाद 42 रन ही बनाए थे लेकिन इसके लिए महज 22 गेंद का सामना किया था तीन चौके और दो छक्के लगाए थे और आखिरी ओवर्स में कमाल की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी हालांकि इस मैच में शिखर धवन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.

अब जब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा तो टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में भी जीत हासिल करती है तो टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ेगा.

हलांकि ऑस्ट्रेलिया भी किसी भी कीमत पर इस मुकाबले को हारना नहीं चाहेगी क्योंकि वह कम से कम क्लीन स्वीप से तो बचना चाहेगी, ऐसे में इस मुकाबले में कंगारुओं की टीम अपनी पूरी ताकत लगाकर खेलेगी, ऐसे मे एक हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है।.