स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा, मुकाबला एडिलेड में होगा। इस मुकाबले को लेकर सबकी नजर टिकी हुई है, क्योंकि इस बार भारतीय टीम भी काफी मजबूत है,टीम इंडिया में इस बार गेंदबाजी अटैक तो मजबूत है ही, साथ ही बल्लेबाजी भी दमदार है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, और एडिलेड की पिच कैसी होगी इसका खुलासा खुद पिच क्यूरेटर ने किया है, एडिलेड मैदान के क्यूरेटर डेमियन हॉग ने कहा है कि उन्होंने पिच पर थोड़ी घास रहने दी है, पिछले तीन सीजन में यहां डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें पहला टेस्ट मैच तीन दिन तक, दूसरा चार दिन तक और तीसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन के पहले सत्र तक चला था।

क्यूरेटर हॉग ने आगे कहा कि डे-नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए घास की एक्स्ट्रा परत छोड़ी गई थी। उन्हें नहीं लगता कि गुरुवार को लाल गेंद से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पिच में कोई बदलाव करना चाहिए, हॉग ने कहा हम कुछ अलग नहीं कर रहे, हमारी तैयारी पहले जैसी ही है, बदलाव के नाम पर सिर्फ ये होने वाला है कि पिच पर थोड़ी घास थोड़ी जाएगी, जिससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा सके।